
Promise Day 2024 Celebration Ideas: वैलेंटाइन्स वीक के दौरान तरह-तरह के दिन आते हैं। जिन्हें हर कोई पार्टनर के साथ खास तरीके से सेलिब्रेट करता है। इस हफ्ते के पांचवां दिन प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है। अब इस दिन पार्टनर से क्या प्रॉमिस करना है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन किस तरह से इस वादे को करें, इसे लेकर कंफ्यूजन होता है। आज के लेख में हम आपको कई बेहतरीन आइडिया बताएंगे, आइए जानते हैं..
Promise Day 2024 Celebration Ideas: ये है बेस्ट आइडिया
वीडियो कॉल करें प्रॉमिस
रोमांटिक गानों के साथ अपनी आवाज में पार्टनर को प्रॉमिस डे विश और कुछ प्यारे वादे कर सकते हैं। वीडियो बनाने के लिए आप अपनी कपल फोटोज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लिख करे वादा
प्रॉमिस डे सेलिब्रेट करने के लिए इससे अच्छा और सस्ता तरीका और कोई हो ही नहीं सकता। इसके लिए आप एक कलरफुल पेपर ले
सकते हैं और इस पर वादों को लिख सकते हैं। अच्छे से लिफाफे में इस पेपर को पैक करें और फिर अपने पार्टनर को दें।
रिंग्स से करें प्रॉमिस
पार्टनर का दिल जीतने के लिए आप प्रॉमिस रिंग्स खरीद सकते हैं। आपको कपल रिंग्स सेट आसपास की दुकानों पर आसानी से मिल
जाएंगी। पार्टनर को रिंग्स देते हुए उनसे कोई वादा करके आपका इम्प्रेसन होगा।
टैटू बनवाकर करें इम्प्रेस
आप दोनों एक दूसरे के लिए टैटू बनवाकर भी अपना प्यार जता सकते हैं। अगर आप परमानेंट टैटू नहीं बनवा सकते हैं तो टेम्पोरेरी टैटू बनवाकर अपना सरप्राइज दें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे