Home ट्रेंडिंग Raksha Bandhan Low Budget Gift Ideas : रक्षाबंधन के लिए कम बजट...

Raksha Bandhan Low Budget Gift Ideas : रक्षाबंधन के लिए कम बजट में बेहतर गिफ्ट ऑप्शन की है तलाश तो, यहां से लें आइडिया

Raksha Bandhan Low Budget Gift Ideas : इस रक्षाबंधन अगर आप भी अपनी बहन को कम बजट में अच्छी गिफ्ट देना चाहते है, तो हमारी आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है, चलिए जानते हैं...

Raksha Bandhan Low Budget Gift Ideas : रक्षाबंधन का त्योहार बस दो दिन बाद है, ऐसे में आप अगर इस कंफ्यूजन में है कि राखी बंधवाने के बाद बहन को क्या दें और क्या नहीं, तो इसके लिए प्लानिंग करने की जरूरत अब आपको नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए बेहद ही खास गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं। इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को आप इसमें से बेस्ट विकल्प चुनकर गिफ्ट दे सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है वो गिफ्ट ऑप्शन..

Raksha Bandhan Low Budget Gift Ideas

हेल्दी स्नैक्स बास्केट

रक्षाबंधन पर आप राखी बंधवाकर अपनी प्यारी बहना को आप हेल्दी स्नैक्स बास्केट भी गिफ्ट कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये हैं कि इस बास्केट में आप अपनी बहन की पसंद के मुताबिक चीजों को रखवा सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स के अलावा चॉकलेट और कई खास चीजें रख सकते हैं।

https://vidhannews.in/trending/happy-raksha-bandhan-2023-wishes-quotes-messages-images-sms-status-shayari-whatsapp-messages-in-hindi-26-08-2023-64355.html

स्लिंग बैग

लड़कियों के पास कैरी करने के लिए छोटा-मोटी कई चीजें जैसे क्लचर, पिन्स, हैंकी कई चीजें आप इस स्लिंग बैग में कैरी कर सकते हैं। अगर आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं…

मूवी टिकट्स

इन दिनों त्योहार पर एक से बढ़कर एक मूवी आई हुई है, आप भी इन मूवी इस अवसर पर आप कई फ़िल्में रिलीज होती हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ की वजह से आप पहले ही इनको ले सकते है, ऐसे में आप फिल्म की टिकटें खरीद कर आप बहन को गिफ्ट दे सकते हैं।

हर्बल टी हैम्पर

वेट लॉस का सबसे अच्छा विकल्प होता है हर्बल टी। आप डाइटिंग के लिए भी फीमेल फोकस करती हैं और ऐसे में आप अपनी बहन को हर्बल टी हैम्पर तोहफे में दे सकते हैं। इस हैम्पर में अलग-अलग तरह-तरह की हर्बल टी का अच्छा कलेक्शन होता है, जो उनकी डाइटिंग में बेहतर रोल निभा सकता है।

फिटनेस बैंड

फिजिकल एक्टिविट रहने ले लिए आप फिटनेस बैंड भी गिफ्ट में दे सकते हैं और ये बैंड फिटनेस गतिविधियों को अच्छे से ट्रैक कर सकता है, जिससे वे फिट रहती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version