Home ट्रेंडिंग Happy Rose Day Wishes/Quotes: ‘रोज डे’ पर अपनी जिंदगी के सबसे प्यारे...

Happy Rose Day Wishes/Quotes: ‘रोज डे’ पर अपनी जिंदगी के सबसे प्यारे इंसान को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Happy Rose Day Wishes/Quotes: रोज डे वैलेटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है और इस दिन गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार होता है।

Happy Rose Day Wishes/Quotes In Hindi: फ़रवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास होता है। यह साल का एक ऐसा महीना होता है जब पूरा सप्ताह लगातार वैलेंटाइन का दौर रहता है।

वैलेंटाइन डे का हर दिन कपल्स के लिए यादगार होता है और इसकी शुरुआत रोज़ डे से होता है और इस दिन कपल्स एक-दूसरे को रोमांटिक मैसेज्स भेज कर करते हैं, ऐसे में आप भी रोज़ डे के मौके पर अपने प्यार को यहां से रोज डे विशेस भेज सकते हैं, तो चलिेए जानते हैं

Happy Rose Day Wishes/Quotes In Hindi

Rose Day Wishes for Girlfriend/Boyfriend/ Husband/Wife

1. आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
सौ पल खुशी, हजार पल हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो
हैप्पी रोज़ डे डियर !

2. बीते साल के बाद फिर से रोज़ डे आया है
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया है!
हैप्पी रोज़ डे! Love You

3. मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब!
रोज़ डे मुबारक (rose day wishes)

4. गुलाब जैसी हो तेरी यादें
जब भी हवा चले तो महक उठे हम
हैप्पी रोज़ डे मेरी जान

5. बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day 2024!

Rose day 2024 messages facebook and whatsapp status

6. फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है।
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है।
Happy Rose Day My love !

7. मेरी ज़िंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले ज़िंदगी में हज़ारों मुझे
पर उन हज़ारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम !
Love You, My Dear

8. पगली तू गुलाब के फूल जैसी है
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता
छोड़ भी नहीं सकता !
हैप्पी रोज़ डे मेरी लाइफ

9. तेरे हाथों में इतराता है गुलाब किस्मत पर
तेरे साथ कुछ गुनगुनाती हो फिज़ा भी जैसे
Happy Rose Day 2024

रोज डे विशेस फॉर वाइफ (Rose Day Wishes for Wife)

10. हज़ारों गुलाब है महफ़िल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है!
Happy Rose Day My life !

11. इस दुनिया में दो चीजों को नहीं मापा जा सकता है
मेरे लिए आपका प्यार और लाल गुलाब की सुंदरता!
Happy Rose Day My love !

 

 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version