
Seema Haider: तारा को वीजा नहीं मिलेगा तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा ? गदर फिल्म आपने देखी है तो यह डायलॉग नहीं भूले होंगे। सीमा हैदर भी यही कहती है। उसके मुताबिक, वह सचिन से मिलने का ठान चुकी थी इसलिए वह हर हाल में यहां यानी भारत आना चाहती थी। हालांकि सचिन उनका पहला प्यार नहीं है। हाल ही में यह भी खुलासा हुआ पर आपको बता दें कि सीमा नेपाल में सचिन से मिली और इसके बाद अब बच्चों को लेकर नोएडा आ गईं।
और हां आपने ‘वीर-ज़ारा’ देखी होगी। यह कहानी भी उसके जैसी है। अब सीमा नोएडा के रबूपुरा में रहती है अपने भारतीय प्रेमी सचिन के साथ। पाकिस्तानी प्रेमिका के साथ सचिन के रिश्तों की नई कथा लिखी जा रही है। क्या पता आगे इस पर फिल्म भी बन जाए। पर कहानी एक सी नहीं होती। सीमा हैदर और सचिन की भी नहीं।
पबजी के जरिए इश्क हुआ
प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने बॉर्डर पार कर सीमा गुलाम हैदर (27) भारत में है। उसके साथ उसके चार बच्चे भी हैं। बता दें कि सीमा को नोएडा के सचिन से पबजी के जरिए इश्क हुआ था और आज वह हिंदू बनने को भी तैयार है। बच्चों के नाम भी बदल दिए। हर तरफ इस लव स्टोरी चर्चा है। सीमा बताती है कि जब भारत में लॉकडाउन चल रहा था जब पहली बार सीमा और सचिन आपस में कनेक्ट हुए। पबजी से मिले, बातें होने लगीं, प्यार हुआ। नेपाल में दोनों सात दिन तक साथ रहे और आजकल सीमा नोएडा में सचिन के घर पर हैं।
दूसरा प्रेमी सचिन
सीमा हैदर ने बताया कि वह पहले एक लड़के को पसंद करती थीं लेकिन उससे शादी नहीं हो पाई। सीमा के इश्क से नाराज घरवालों ने जबरदस्ती उनकी शादी मौजूदा पति से करा दी। सीमा ने बताया कि उससे कोर्ट मैरिज में उससे जबरन साइन कराया गया था। जब सीमा से कहा गया कि उनके पति सऊदी से पीएम मोदी से रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो उसने तुरंत जवाब दिया, ‘मौका मिल गया है न अब तो। पूछिए पहले, कहां थे इतने दिन तक। 10 मई को मैं घर से निकली थी।
चाहे मर जाएं
सीमा पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थीं। वहां पाकिस्तानी सिम वाला फोन काम नहीं कर रहा था तो नोएडा कैसे पहुंचीं? सीमा ने इस बारे में बताया कि उसने पहले पैसे चेंज करवाए। एयरपोर्ट के अंदर ही सब कुछ है। 500 रुपये में वहां सिम मिलता है। उसके पास सारे कागज थे बस भारत का वीजा नहीं था। इसलिए वह पहले सीधे भारत आना चाहती थीं लेकिन उसके लिए भारतीय अधिकारी यानी सरकारी मुलाजिम के साइन, आधार कार्ड चाहिए थे। पर उसने ठान लिया तो ठान लिया कि भारत आकर रहेगी। चाहे मर जाएं पर सचिन से जरूर मिलेगी।
सचिन ने भी कहा है कि वह सीमा के बच्चों को मैं अपने बच्चों से ज्यादा प्यार करेंगे और उन्हें खूब पढ़ाऊंगा-लिखाऊंगा। गदर का डायलॉग बोलते हुए सीमा कहती हैं, ‘अगर सीमा को वीजा नहीं मिलेगा तो क्या वह इंडिया नहीं आएगी, आ गई न।’
कोर्ट से राहत
बता दें कि 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जेवर सिविल कोर्ट ने सीमा गुलाम हैदर और उसके प्रेमी को राहत दी है। पर अदालत शर्त खते हुए जमानत दी है कि पता ठिकाना न बदलें और देश से बाहर भी न जाएं। दरअसल, बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल होने के जुर्म में सीमा और सचिन को चार जुलाई को पुलिस ने गिरफ़तार किया था। सीमा पाकिस्तान के उस इलाके से आती है जहां लड़कियों को प्यार करने के जुर्म में मार दिया जाता है। पर सीमा ने इजहार भी किया और सीमाएं तोड़कर बता दिया कि वह उस सफर पर निकली हैं जो कांटों से भरी है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।