
Towel Washing: कोरोना महामारी के बाद भी एक के बाद एक कई नई बीमारियां सामने आ रही हैं। ऐसे में अधिकतर लोग साफ-सफाई पर काफी ध्यान देने लगे हैं। नहाने के बाद हम सबसे पहले शरीर को सुखाने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग अपने तौलिये को रोजाना धोते हैं। वहीं, कुछ लोग हफ्ते में एक या दो बार धोते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्र तौलिये को दो हफ्ते तक बिना धोए इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं कि हमें अपने तौलिये को इस्तेमाल करने के बाद कितनी बार धोना चाहिए?
कितने दिन पर धोना चाहिए तौली?
नहाने, चेहरा और हाथ धोने के बाद हम सबसे पहले तौलिये का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अधिकतर लोग अपने शरीर को तो अच्छे से साफ कर लेते हैं, लेकिन अपने तौलिये की सफ़ाई पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते। तौलिये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आपके गंदे तौलिये में कितने बैक्टीरिया हो सकते हैं? अगर नहीं, तो अभी से सोचना शुरू कर दीजिए। क्योंकि अगर हम गंदे तौलिये का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह लगभग तय है कि हम शरीर को साफ रखने की कोशिश करने के बाद भी बीमार पड़ेंगे।
हफ्ते में कम से कम दो बार अपने तौलिये को धोएं
अब अगर आप अपने तौलिए को बिना धोए और सुखाए बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो रेशों में मौजूद बैक्टीरिया आपकी त्वचा और नाक के ज़रिए आपके शरीर में पहुंचकर आपको बीमार कर सकते हैं। ऐसे में अपने तौलिये को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर धोएं। हर महीने अपने सभी टॉवेल्स को गर्म पानी में भी धो सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: Walk For Weight Loss: किस समय टहलना अधिक फायदेमंद? सुबह या शाम… जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे