Home ट्रेंडिंग जानिए ऐसे जानवरों के बारे में जो अपने बच्चों को ही खा...

जानिए ऐसे जानवरों के बारे में जो अपने बच्चों को ही खा जाते हैं…

Trending News : तेज़ की भूख लगने पर और खाना न मिलने पर यह सभी जानवर अपने ही बच्चों को मारकर खा जाते हैं.

Trending News : आज हम आपको ऐसी चौका देने वाली खबर की जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आप जानेंगे कि ऐसे कौनसे जानवर है जो अपने बच्चों को ही मारकर खा जाते हैं. यह बात तो सभी जानते हैं, चाहे इस इंसान का बच्चा को हो या फिर जानवर का बच्चा. हर मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर आपने जानवरों की मां और बच्चे वाला वीडियो भी देखा होगा, जिसमें कोई भी जानवर मां अपने बच्चों को बचाती हुई दिख जाएगी और प्यार करती हुई दिख जायेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी जानवर हैं जो तनावपूर्ण स्थिति में अपने बच्चों को ही मारकर खा जाते हैं. तो आप भी सोच रहे होंगे आखिर वह कौनसे जानवर है? तो आईए जानते हैं उन जानवरों के बारे में जो अपने बच्चों को ही खाते हैं.

Rabbit

खरगोश एक ऐसा जानवर है जो बेहद ही क्यूट और छोटा सा जानवर है. दिखने में सुंदर और छूने में मुलायम यह जानवर अक्सर सबको भा जाता है. इसको देखकर ही लोगों को इसपर प्यार आने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी-कभी खरगोश अपने पैदा हुए बच्चों को भी खा जाते है.

Scorpions

बिच्छू एक ऐसा जानवर है जिसका नाम सुनकर भी कई लोग डर जाते हैं. यह जानवर एक ही बार में 100 से अधिक बच्चे पैदा करता है. लेकिन जब यह भूखा होता है और इसको खाने के लिए कुछ नहीं मिलता, तो यह अपने बच्चों को ही खा जाता है अपनी भूख को मिटाने के लिए.

Hippopotamas

Hippopotamas जिसको दरियाई घोड़ा या जलीय घोड़ा भी कहा जाता है, यह एक ऐसा जानवर है जो खाना न होने के कारण कभी कभी अपने बच्चों को ही अपना शिकार बना लेता है.

Polar Bears

दोस्तों क्या आप जानते हैं एक रिपोर्ट में यह पाया गया है कि भालू भी अपने बच्चों को मारकर खा जाते हैं. यह बात सिद्ध तब हुई जब नेशनल फोटोग्राफर ने इस चीज को कैप्चर किया.

Chimpanzee

चिंपांजी भी अपने बच्चों को खुद खा जाते हैं. सिर्फ और सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें जब तेज की भूख लगती है और खाने को कुछ ना मिले. तो वह अपनी भूख को मिटाने के लिए बच्चों का शिकार कर लेते हैं. साथ ही वह ऐसा तब भी करते हैं जब उन्हें लगता है कि वह पिता नहीं है.

https://vidhannews.in/health/health-news-increase-platelets-consuming-these-things-in-dengue-10-10-2023-73457.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन 

 

Exit mobile version