Home ट्रेंडिंग OYO Room Booking: Valentines Day पर एडवांस में कराएं OYO रूम बुकिंग,...

OYO Room Booking: Valentines Day पर एडवांस में कराएं OYO रूम बुकिंग, ऑनलाइन डिस्काउंट का फायदा उठाएं यहां

OYO Room Booking: वैलेंटाइन डे दो प्यार करने वालों के लिए बेहद ही खास होता है, ऐसे में इस दिन कई बार होटल्स फुल भी हो जाते हैं या महंगे हो जाते हैं।

OYO Room Booking: वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए पूरे साल का मोस्ट अवेटे्ड डे होता है। इस दिन पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप कई जतन करते हैं, कोई गिफ्ट देता है तो कहीं घूमने ले जाता है। कुछ को थोड़े समय प्यार की बातें करने के लिए स्पेस की जरूरत होती है। इसके लिए कपल्स इधर-उधर पार्क, इमारतों में बैठ कर समय बिताते हैं। पर अगर आप कोई होटल का कमरा चाह रहे हैं तो इस परेशानी से बचने के लिए आप एडवांस बुकिंग करा सकते हैं, ऑनलाइन आपको कई ट्रैवलिंग प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है…

अगर आप भी डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप भी यहां जान सकते हैं कि होटल का कमरा कैसे बुक कराने का क्या तरीका है। बता दें कि ये ऑफर्स हर दिन बदलते रहते हैं, हर यूजर को अलग डिस्काउंट का बेनिफिट भी मिल सकता है। हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताएंगे जहां से आप अपले लिए ओयो रूम बुक कर सकते हैं और ऑफर्स का फायदा भी ले सकते हैं

OYO : Hotel Booking App

makemytrip प्लेटफार्म

इस प्लेटफॉर्म से बुक कराने पर आपको पूरे 30 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको 5 स्टार रेटिंग तक के होटल्स के ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली हुई है और इस 1.51 मिलियन लोगों के रिव्यू दर्ज हैं इस ऐप को प्लेटपॉर्म से 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चके हैं।

Goibibo से करें बुकिंग

इस पर आपको रूम की बुकिंग पर 45 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 61 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है आप यहां से बुक करके भी फायदा उठा सकेत हैं।

Also Read- Valentine Day: प्रेम का नहीं बलिदान का प्रतीक है वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को हुई थी प्यार को फांसी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version