Home ट्रेंडिंग Vijay Diwas Wishes Messages: विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये खास...

Vijay Diwas Wishes Messages: विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये खास 11 संदेश, वीर जवानों को दें श्रद्धांजलि

Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images: देश आज विजय दिवस बना रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपने दस्तों और प्रियजनों को देशभक्ति के खुशबू से भरे मैसेज और बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images

Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की याद में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है। बता दें क‍ि भारत ने पाकिस्तान से 13 दिनों तक युद्ध लड़ने के बाद व‍िजय हासिल की थी। हमें युद्ध में लड़ने वाले साहस‍िक सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। विजय दिवस का दिन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हमारे सशस्त्र बलों के साहस, समर्पण और बलिदान को याद दिलाने का मौका है।

Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images

इस दिन को मनाने का एक तरीका यह है क‍ि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों और करीबियों को विजय दिवस से संबधित मैसेजेस विशेज (Vijay Diwas Wishes), कोट्स (Vijay Diwas Quotes), स्टेटस (Vijay Diwas Status), फोटो आदि भेजकर अपने वीर सैन‍िकों श्रद्धांजलि दें। यहां विजय दिवस से संबंधित शानदार कोट्स, शायरी, मैसेजेस फोटो शेयर किए हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी कर अपनों को भेज सकते हैं।

Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images

1. नहीं सिर्फ उत्‍सव मनाना, न ही हमें सिर्फ झंडे लहराना
वतन पर म‍िटने वालों की यादों को हमेंं नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को है आगे बढ़ाना
खुद के लिए नहीं जिंदगी वतन के लिए है लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vijay Diwas!
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images
2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे अपना यह तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for Vijay Diwas!
3. मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू,
दुश्मनों को चटा देते हैं धूल,
आसमान को भी भर लूं मैं मुट्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल,
विजय दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Vijay Diwas 2023!
4. उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
देश पर उनकी शहादत का कर्ज है उधार
आप और हम इसलिए तो सुर‍क्ष‍ित व खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पर हर पल सैनिक शहादत को तैयार रहते हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes for Vijay Diwas 2023!
5. जब आंख खुले तो धरती भारत की हो
जब बंद हो ये तो मन में यादें हिन्दुस्तान की हो
म‍िट जाएं हम तो कोई गम नहीं पर
मरते समय मिट्टी देश की हो
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. आओ झुककर सलाम करें उन्‍हें
जिनके हिस्से में आता है यह मुकाम,
खुशनसीब हैं वे जिनके
रक्‍त देश के काम आता है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Victory Day to All of You!
7. भरी जवानी में मां के चरणों में,
कर दिया अपने खुद को समर्पण,
रहेंगे हमारे दिलों में वे,
शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
1971 Happy Victory Day to All of You!
8. खून से लिखेंगे कहानी वतन मेरे
करें कुर्बान तुझपर यह जवानी वतन मेरे
दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर यह इल्तिजा है
हमारे हौसले पा जाएं मानी वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best Wishes to All the Countrymen on Vijay Diwas!
9. जो शहीद हुए देश के लिए,
उनको है मेरा सलाम,
अपने खून से जिसने जमीं को सींचा,
उन बहादुरों को मेरा सलाम ।
विजय दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Victory Day!
10. मुझे तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि का रहूं
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Victory Day 2023!
यह भी पढ़ें- Christmas day 2023 Wishes Messages: इन स्पेशल मैसेज से विश कर कहें- Merry Christmas, संग-साथियों के साथ मनाएं क्रिसमस की खुशियां
11. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
गूंज रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।
विजय दिवस की शुभकामनाएं!
Countrymen, Happy Victory Day 2023!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version