Vijay Diwas Wishes Messages: विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये खास 11 संदेश, वीर जवानों को दें श्रद्धांजलि
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images: देश आज विजय दिवस बना रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपने दस्तों और प्रियजनों को देशभक्ति के खुशबू से भरे मैसेज और बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images: 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की याद में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से 13 दिनों तक युद्ध लड़ने के बाद विजय हासिल की थी। हमें युद्ध में लड़ने वाले साहसिक सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। विजय दिवस का दिन युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ हमारे सशस्त्र बलों के साहस, समर्पण और बलिदान को याद दिलाने का मौका है।
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images
इस दिन को मनाने का एक तरीका यह है कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों और करीबियों को विजय दिवस से संबधित मैसेजेस विशेज (Vijay Diwas Wishes), कोट्स (Vijay Diwas Quotes), स्टेटस (Vijay Diwas Status), फोटो आदि भेजकर अपने वीर सैनिकों श्रद्धांजलि दें। यहां विजय दिवस से संबंधित शानदार कोट्स, शायरी, मैसेजेस फोटो शेयर किए हैं, जिन्हें आप यहां से कॉपी कर अपनों को भेज सकते हैं।
Vijay Diwas Wishes Messages Shayari Quotes Images
1. नहीं सिर्फ उत्सव मनाना, न ही हमें सिर्फ झंडे लहराना
वतन पर मिटने वालों की यादों को हमेंं नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को है आगे बढ़ाना
खुद के लिए नहीं जिंदगी वतन के लिए है लुटाना