Online Games Addiction

बच्चों को जब देखो सिर्फ ऑनलाइन गेम्स में लगे रहते है। ना पढ़ाई करते है और ना किसी की सुनते है।

बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय ऑनलाइन गेम खेलने में स्पेंड कर देते हैं। जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों प्रभावित होती है।

ऐसे में कुछ आसान टिप्स बच्चों की ये लत छुड़वाने में आपकी मदद कर सकते हैं, आइये जानते हैं..

बच्चे अक्सर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपना पसंदीदा गेम डाउनलोड कर लेते हैं और दिन-रात वही गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं।

Kaam Ki Baate: 

स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

More Stories  स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत होती है।

सतर्कता है जरूरी

बच्चों के फेवरेट गेम्स की ऐज रेटिंग को जरूर चेक करें, अगर बच्चों की उम्र के अनुसार नहीं है, तो बच्चों को उसे बिल्कुल ना खेलने दें।

ऐज रेटिंग चेक करें

गेम्स नशे की लत जैसे होते हैं, बच्चों को हिंसक बंदूकों वाले वीडियो गेम्स बिल्कुल ना खेलने दें, ऐसे में मौका मिलने पर बच्चे किसी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं।

हिंसक बंदूकों वाले गेम्स से रखें दूर

बच्चों को इन गेम्स से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएं, बच्चों के सामने खुद भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल ना करें और बच्चों को भी ऐसा करने से रोकें।

बच्चों में बढ़ाएं जागरुकता

गूगल फैमली लिंक की मदद ले कर ध्यान रखें या स्क्रीन टाइमर लगाकर भी आप बच्चों की स्मार्टफोन गतिविधियों को ट्रैक करें।

ऐसे करें मॉनिटर

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा