Take Care                  in           Depression

अवसाद में आए व्यक्ति की कोई अगर सबसे पहले मदद कर सकता है तो वे हैं उसके परिजन।

यदि आपका कोई नजदीकी तनाव में रहे और असामान्य व्यवहार करने लगे तो सतर्क हो जाएं, उसकी निगरानी करें। 

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

उसे उपदेश न दें। ऐसे में पीडि़त को आपकी कही हुई हर बात उपदेश और ज्ञान लगती है। सिर्फ जरूरी बातें ही करें।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

उससे बहस न करें, ये उसके गुस्से को बढ़ा सकता है या फिर चिड़चिड़ा बना सकता है।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

उसके अकारण गुस्से होने पर झगड़ा न करें। उसका गुस्सा किसी बीमारी की वजह है, बस आप सहन करने की आदत डालें।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

अवसादग्रस्त शख्स को अकेला न रहने दें लेकिन उसे यह अहसास भी न होने दें कि उसकी निगरानी हो रही है।

Kaam Ki Baate: 

स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

More Stories  स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

उसे वह हर काम करने दें जो उसका पसंदीदा हो जैसे पेंटिंग करना, डांस, म्यूजिक सुनना और किताबें पढऩा आदि।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

नींद न आ रही हो तो उस पर सोने का दबाव न डालें बल्कि ऐसा माहौल बना दें कि वह सो जाए।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

मनोचिकित्सक का परामर्श जरूरी हो जाए तो पहले बिना उसकी उपस्थिति के आप मनोचिकित्सक से मिलें और उन्हें विस्तार से लक्षण ही नहीं, अवसाद के कारण भी बताएं।

                  डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। किसी भी उपाय से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा