Neck Under Arms    Whitening Tips

जिन लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है उनकी गर्दन के आस पास मैल जमने लगती है जिसके कारण गर्दन धीरे-धीरे काली पड़ जाती है। ऐसा ही अंडर आर्म के साथ भी है स्वेटिंग के चलते वो डार्क होने लगते हैं।

तो चलिए जानते हैं ऐसे उपाय जिससे आप कुछ दिनों में ही इस स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

एक चम्मच नारियल तेल लेना है फिर उसमें एक चम्मच टूथपेस्ट और आधा चम्मच नमक (salt) मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म में लगाएं।

एक आधा लेमन लीजिए और उससे दस मिनट तक रब करके साफ पानी से धो लीजिए। ऐसा हफ्ते में एकबार करें।

एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन और अंडरआर्म के काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है।

गर्मियों में काला जामुन खाने के है अनेकों फायदे

More Stories - स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जैल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करें।

एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके जल्द ही आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

एलोवेरा जेल और खीरे का रस साथ में लगाने से भी काली गर्दन साफ हो जाती है। साथ में स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होती है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा