Tips To Look Young Always

क्या आप भी हमेशा सुंदर और जवान दिखना चाहते है, उम्र में बड़े नहीं लगना चाहते हैं?

हम आपको स्किन केयर से जुड़ी कुछ ऐसी मिस्टेक्स के बारे में बताएंगे जिनके कारण आप उम्रदराज नजर आने लगेंगी।

चेहरे पर झुर्रियां ना नजर आए तो इसके लिए आपको सही स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। 

त्वचा की सही तरीके से देखभाल के लिए रोजाना चेहरे को क्लींज करें दिन में कम से कम 2 बार फिर चेहरे पर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं

हफ्ते में एक बार क्लीनअप और महीने में एक बार फेशियल भी करवाना चाहिए। इनसे आप की स्किन को डीप क्लीन होगी।

Kaam Ki Baate: 

स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

More Stories  स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल

जल्दी-जल्दी प्रोडक्ट्स बदलना- जल्दी-जल्दी स्किन केयर प्रोडक्ट्स ना बदलें, किसी भी चीज को असर दिखाने में कम से कम 15-1 महीने का समय लगता है। 

ये गलतियां ना करें

स्किन को हेल्दी और जवां रखने के लिए एक्सफोलिए करना चाहिए। स्किन को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है।

त्वचा को एक्सफोलिएट ना करना

आपकी स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस ना आए तो इसके लिए आपको अपने स्किन केयर में सनस्क्रीन शामिल करना चाहिए। 

सनस्क्रीन का उपयोग न करना 

आपकी स्किन उम्रदराज न दिखे, इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा