Home ऑटो कुल 7,433 रुपये की ईएमआई में खरीदें Maruti Alto 800, जानिए पूरा...

कुल 7,433 रुपये की ईएमआई में खरीदें Maruti Alto 800, जानिए पूरा फाइनेंस प्लान

Maruti Alto 800: अब आप बेहद की सस्ती ईएमआई के साथ नई शानदार तगड़े माइलेज वाली मारुति की Maruti Suzuki Alto 800 को लाएं घर. जानें पूरे फाइनेंस प्लान की सारी जानकारी.

Maruti Alto 800: मारुति कार निर्माता कंपनी की मारुति अल्टो 800 एक ऐसी गाड़ी है, जिसको लोग उसके लुक और बेहतरीन माइलेज के लिए काफी पसंद करते है. यह गाड़ी बिक्री के मामले के भी बेहतरीन शानदार बिक्री करती हुई आपको इंडियन ऑटो बाजार में मिल जाएगी.

अगर आप इसको लेंगे तो आपको मारुति के एक्सशोरूम पर इसकी कीमत 3,54,000 रुपये से शुरू मिलेगी. जिसके ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 3,95,478 रुपये हो जाती है. लेकिन अगर आप पूरे पैसे एकदम नहीं भी देना चाहते, तो भी आप इसको अपना बना सकते है. बता दें इसपर मारुति कार निर्माता कंपनी बेहतरीन और शानदार फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दी रही है. तो अगर आप लेने की सोच रहे है इस गाड़ी को फाइनेंस पर तो आइए जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी.

Maruti Alto 800 Finance Plan Details

शुरू करते है मारुति की मारुति अल्टो 800Maruti Alto 800 के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स से, आप इसको लेंगे अगर किस्तों पर तो कंपनी के ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब आपको लेना होगा बैंक से लोन. यह लोन आपको 3,51,478 रुपये का लेना है. जिसके बाद आपको 44 हजार रुपये इस गाड़ी को लेने के लिए डाउन पेमेंट करनी है.

बैंक से लिया गया लोन आपको पूरे 5 वर्ष के लिए दिया जायेगा, जिसपर 9.8 प्रतिशत का वार्षिक दर पर ब्याज लगेगा. इसके बाद आपको हर मंथ 7,433 रुपये की ईएमआई देनी होगी. तो आसान किस्त पर आप नई मारुति सुजुकी अल्टो 800 के मालिक बन सकते है. बिना देरी किए लाएं घर पर नई गाड़ी.

Maruti Alto 800 Engine Information

इंजन की अगर बात की जाए तो इस अल्टो 800 न्यू मॉडल के अंदर आपको 796 सीसी वाला इंजन मौजूद मिलेगा. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 47.33 bhp का अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसका माइलेज आपको 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलेगा.

इस दिवाली Tata Nexon बेहद ही कम कीमत में लाएं घर, जानें कैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version