Home ऑटो Hero Marvik 440 स्पोर्ट्स बॉडी के साथ धुआंधार फीचर्स में पेश, मिलेगा...

Hero Marvik 440 स्पोर्ट्स बॉडी के साथ धुआंधार फीचर्स में पेश, मिलेगा इतना माइलेज

Hero Marvik 440: हीरो की यह झक्कास धुआंधार स्पोर्ट बाइक रापचिक फीचर्स के साथ लेगी एंट्री, मिलेगा इस Hero Marvik 440 सीसी बाइक में तगड़ा इंजन.

Hero Marvik 440: हीरो की बाइक्स इंडियन ऑटो बाजार के अंदर वाकई में हीरो ही है. यह बात हीरो बाइक निर्माता कंपनी हर बार साबित भी करती है. ऐसे में एक और स्पोर्ट्स बाइक के साथ हीरो ने एंट्री करने की पूरी तैयारी करली है. मना जा रहा है इसके लॉन्च होने के बाद यह बाइक भौकाल मचा देगी.

पूरी जानकारी हीरो की इस स्पोर्ट बाइक की देने पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते हैं. इस बाइक का नाम है Hero Marvik 440 Bike इस बाइक का लुक एकदम युवाओं को आकर्षित करने वाला दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले मौजूदा फीचर और स्पेसिफिकेशन भी एकदम डिजिटल और आधुनिक पर आधारित है. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Hero Marvik 440 All Features & Specifications Details

आने वाली इस अपकमिंग Hero Marvik 440 बाइक में अपको सभी आधुनिक और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसके अंदर आपको कई सारे डिजिटल फीचर्स मिलेंगे जैसे की इसमें डिजिटल स्पीड मीटर, इमरजेंसी ब्रेक, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मौजूद मिलने वाले है.

Hero Marvik 440 Launch Date Expected

आपको बता दे हीरो की इस धुआंधार स्पोर्ट बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी आधिकारिक घोषणा हीरो कंपनी द्वारा अभी तय नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है कि इसकी फरवरी 2024 में बुकिंग शुरू करदी जाएगी.

Hero Marvik 440 Engine

Hero Marvik 440 के अगर इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें, कंपनी द्वारा इसके अंदर अपको 440 सीसी का एक ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाने वाला है. जो अपको 27 ps की पॉवर और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Marvik 440 Varient

अपको बता दें इस हीरो की बाइक को तीन अलग अलग वेरिएंट के अंदर लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. पहला इसका वेरिएंट होगा बेस वेरिएंट, दूसरा होगा इसका मिड वेरिएंट और तीसरा होगा राइडिंग मोड वेरिएंट. वहीं इसमें अपको सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.

Hero Marvik 440 Price

यह बाइक कीमत के मामले में आप 1.80 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रूपए तक में मिलने की संभावना है.

Hyundai Ioniq 5 EV खास फीचर्स के साथ कर रहा ऑटो बाजार में राज, जानिए कीमत और अन्य डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version