
BHIM Payment App: PhonePe और Google Pay को टक्कर भीम ऐप अब पूरी तरह से तैयार है, बता दें कि BHIM ऐप के प्लान का मकसद इंडिया के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में Google Pay और PhonePe को टक्कर देना है। BHIM की मदद से ONDC पर पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा। BHIM की मदद से कस्टमर्स ONDC पर खाना, किराने का सामान, फैशन और कपड़े वगैरह का आसानी से पेमेंट कर सकेगें।
BHIM Payment App: 2016 में हुआ था लॉन्च
BHIM को NPCI ने UPI इंटरफेस पर बनाया है। बता दें कि भीम को खुद एनपीसीआई ने डिजाइन किया है। ये डिजिटल पेमेंट के लिए पॉपुलर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर बना है, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था। Google Pay और PhonePe मिलकर भारत के डिजिटल पेमेंट बाजार का लगभग 85% हिस्सा रखते हैं। ऐसे में BHIM के लिए उन्हें टक्कर देना आसान नहीं होगा। इस तरह बाजार का लगभग 85% हिस्सा काफी जरूरी है।
BHIM ऐप के डाउनलोड में बढ़े
ऐप इंटेलिजेंस फर्म ऐपफिगर्स के डेटा से पता चला है कि BHIM ऐप डाउनलोड में 21.5% की बढ़त देखी गई। 27 जनवरी को प्ले स्टोर पर इसके 1,11,000 डाउनलोड थे, जो 3 फरवरी को बढ़कर 1,35,000 हो गए।
नए लोगों को मिली जिम्मेदारी
NPCI ने रणनीतिक बढ़त बनाने के लिए ओएनडीसी के ही एक पूर्व अधिकारी राहुल हांडा को नियुक्त किया है। मार्च में उन्हें BHIM ऐप चीफ बिजनेस ऑफिसर बना दिया गया।
क्या है भीम ऐप
भीम ऐप के जरिए सभी तरह के बिलों का भुगतान, मोबाइल रीचार्ज आदि भी किया जा सकता है और इतना ही नहीं क्यूआर कोड को स्कैन करने की सुविधा भी इस ऐप में दी गई है। साथ ही इसके अलावा Bhim App ने नया फंक्शन लॉन्च किया है, और इसके जरिए आप क्यूआर कोड को स्कैन करके ATM से पैसे भी निकाले जा सकते हैं।
Also Read This:- http://BANK HOLIDAYS LIST IN MAY 2024 : मई में पूरे 12 दिनों पर रहेंगे बैंक बंद, छुट्टियों की लिस्ट करें चेक यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.