Home बिजनेस Swiggy Platform Fee: अब Swiggy से खाना मंगाना होगा महंगा, कंपनी में...

Swiggy Platform Fee: अब Swiggy से खाना मंगाना होगा महंगा, कंपनी में अपने प्लेटफार्म फीस में की बड़ी बढ़ोतरी, जाने पूरी खबर

Swiggy Platform Fee: अब स्विग्गी से खाना मंगाना बेहद ही महंगा होने वाला है। कंपनी के द्वारा अपने प्लेटफार्म फीस में ₹12 से बढ़ोतरी करके ₹14 कर दिया गया है।

Swiggy Platform Fee
Swiggy Platform Fee

Swiggy Platform Fee: आप अगर स्विग्गी से खाना मंगाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विग्गी के द्वारा अपने प्लेटफार्म फीस को ₹12 से बढ़कर 14 रुपए करने का फैसला किया गया है। त्योहारी सीजन में ज्यादातर लोग बाहर से ही खाना मांगते हैं ऐसे में दबाव काफी बढ़ जाता है इसलिए अब स्विग्गी ने ₹14 प्लेटफार्म फीस बढ़ाने का फैसला किया है।

कंपनी को होगा बड़ा मुनाफा (Swiggy Platform Fee)

₹2 की बढ़ोतरी ग्राहकों को भले ही काम लग रहा है लेकिन इससे कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। इस फैसले से कंपनी कुछ हद तक फाइनेंशली मजबूत भी हो जाएगा। स्विग्गी रोजाना 20 लाख ऑर्डर पूरे करता है ऐसे में ₹200000 की बढ़ोतरी होने से रोजाना उसे 2.8 करोड रुपए का फायदा होगा। पूरे साल की बात करें तो स्विग्गी को 33 करोड रुपए तक का फायदा हो जाएगा।

स्विगी ने अप्रैल 2023 में सबसे पहले प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था. उस दौरान ग्राहकों से हर ऑर्डर पर 2 रुपये वसूले जाते थे। वक्त के साथ-साथ कंपनी ने बढ़ते ऑपरेश्नल कॉस्ट को देखते हुए इसे बढ़ाना शुरू कर दिया. हालांकि, इसका कंपनी के ऑर्डर वॉल्यूम पर कोई असर नहीं पड़ा।

Also Read:Viral News: रोती रही मां -बेटी को नहीं आई तरस, महिला के साथ सगी औलाद ने की ऐसी हैवानियत, देखकर रो पड़े लोग

एक तरफ जहां स्विग्गी के फैसले से कंपनी को फायदा होगा वहीं ग्राहकों के ऊपर अब बोझ बढ़ने वाला है। यहां प्लेटफार्म फीस 12 रुपए देना पड़ता था वही अब प्लेटफार्म फीस ₹14 देना होगा। स्विग्गी जल्दी बड़ा हुआ प्लेटफार्म फीस लागू करेगा।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version