Spam Calls and Message: स्पैम कॉल्स से परेशान ना हो, करें ये काम, दिक्कत हो जाएगी खत्म

Spam Calls and Message: स्पैम कॉल से परेशान हो गए हैं, तो आज हम आपको इनसे छुटकारा पाने का तरीका बताएंगे, कि किस तरह आप इनसे फ्री हो सकते हैं...

Spam Calls and Message: फोन पर स्पैम कॉल्स से परेशान हो गए हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए अब क्या करें। आपको बता दें कि आप बी जाने क्या-क्या तरीको को अपनाकर इससे बचना चाहते होंगे लेकिन फिर भी इस तरह की कॉल्स से आप का पीछा नहीं छोड़ती है। इसलिए इंश्योरेंस, लोन आदि कॉल्स के आने पर परेशानी से कई बार इंसान इतना तिलमिला जाता है कि उसको फोन फेकनें तक का मन कर जाता है, दूसरी बात ब्लॉक करने पर भी दूसरे नंबर से स्पैम कॉल्स का आना और भी चिड़चिड़ा देता है।

Spam Calls and Message: पर्सनल डेटा में सेंधमारी है कारण

जब आपका पर्सनल डेटा लीक हो जाता है, तो आपका नंबर भी किसी तरह शेयर हो जाता है। स्पैम कॉल्स या मैसेज से आप परेशानी आम बात हो गई है। इसलिए आपके मोबाइल नंबर के अलावा डेटा सेट लिंक्ड होता है। इसमें आपका नाम, उम्र, नंबर समेत सभी जरूरी जानकारी होती हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि आपका किसी वेबसाइट पर नंबर लिंक होने पर इस तरह की कॉल्स और मैसेज्स आने शुरू हो जाते हैं।

Spam Calls and Message: फ्रॉड के हो जाते हैं शिकार

इस तरह की स्पैम्स कॉल्स और मैसेज से आप सिर्फ मानसिक रूप से ही परेशान नहीं होते जबकि फ्रॉड के शिकार भी हो जाते हैं। साइबर क्रिमिन्लस आपको कॉल करके फ्री ऑफर्स लॉटरी के दम पर और इसमें फंसकर लोग अपने बैंक की जानकारी या ओटीपी शेयर कर देते हैं, जिसके बाद उनका खाता भी खाली हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि इस तरह के कॉल्स और मैसेज को आप इग्नोर करें ये नंबर ना उठाएं। इस तरह की कॉल्स को रोकने के लिए आप अपने फोन में ट्रू कॉलिंग एप्स को यूज कर सकते हैं। और जैसे ही कोई कॉल आएं उसको तुरंत ब्लाक कर दें।

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप यूजर्स सावधान, लोगों के साथ धड़ल्ले से हो रहा है फॉर्ड, ऐसे बचें

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles