Home गैजेट्स Bulk Messages Send In One Time: हैप्पी नयू ईअर के मैसेज्स का...

Bulk Messages Send In One Time: हैप्पी नयू ईअर के मैसेज्स का ‘सेम टू यू’ का रिप्लाई भेजकर गए हैं थक? तो ये 1 तरीका कर देगा कमाल

Bulk Messages Send In One Time: appy New year मैसेज के रिप्लाई देते-देते अगर परेशान हो गए हैं तो सिर्फ 1 तरीके में आपका सबके पास रिप्लाई चला जाएगा।

Bulk Messages Send In One Time:
Bulk Messages Send In One Time:

Bulk Messages Send In One Time: न्यू ईयर विश या ‘सेम टू यू’ का रिप्लाई करना मुसीबत बन जाता है और ऐसे में आप एक साथ सबको रिप्लाई कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर एक साथ रिप्लाई करना कैसे आसान हो सकता है, इसके लिए हम आपको बताएंगे।

वॉट्सऐप पर एक साथ सबको रिप्लाई करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है और आप इसके लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस लिस्ट के लिए आपको आसान स्टेप्स को फॉलो करना है, जिनके बाद आपके बार-बार रिप्लाई करने की टेंशन खत्म हो जाएगी और आप आराम से एक टर्न में सबको मैसेज कर पाएंगे।

Bulk Messages Send In One Time: ब्रॉडकास्ट लिस्ट

  • इसके लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करें और
  • उसके बाद एंड्रॉयड में ऊपर राइट साइड पर बनी थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
  • अब आईफोन में ये ऑप्शन आपको स्क्रीन के नीचे सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करें और
  • फिर इसके बाद New Broadcast या New List ऑप्शन सलेक्ट करें।
  • वो सब कॉन्टैक्ट्स चुनें जिन्हें आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं
  • New Broadcast या New List
  • कॉन्टैक्ट्स सलेक्ट करने के बाद, एंड्रॉइड फोन में स्क्रीन पर दिख रहे ग्रीन टिक मार्क पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईफोन में, Create के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कॉन्टैक्ट सलेक्ट कर लें और फिर
  • ब्रॉडकास्ट लिस्ट से, आप बिना ग्रुप बनाए कई कॉन्टैक्ट्स को एक साथ मैसेज भेज सकेंगे

बता दें कि ये मैसेज, लिस्ट में शामिल किए गए सभी कॉन्टैक्ट्स को सेंड हो जाएगा। सभी कॉन्टैक्ट्स को मैसेज सेंड हो जाएगा। अलग से एक-एक करके आपको मैसेज्स भेजने की जरूरत नहीं होती है। आप अकेले ही एक बार में इन सेटिंग्स से मैसेज्स को भेज सकते हैं। इससे बार बार सेम टू यू कहने का रिप्लाई भी भेजते रहते हैं।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट की लिस्ट की लिमिट 256 कॉन्टैक्ट्स है, साथ ही इसका मतलब आप एक साथ सभी न्यू ईयर विश और उनका रिप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि लिस्ट की लिमिट 256 कॉन्टैक्ट्स की होती है।

ये भी पढ़े- Youtube Income: सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद रियल टाइम डेटा ऐसे करें चेक, साथ ही कितने व्यूज और वॉच टाइम पर होगी कमाई

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version