Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Hair Growth Tips: दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे बाल, बस फॉलो करें...

Hair Growth Tips: दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे बाल, बस फॉलो करें दादी माँ के ये घरेलू टिप्स, चमक और मजबूती भी आएगी

Hair Growth Tips: हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके बाल काले घने और खूबसूरत हो। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको दादी नानी के नुस्खे आजमा सकते हैं। इसे बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है और बालों की सुंदरता में भी कमी नहीं होती।

Hair Growth Tips
Hair Growth Tips

Hair Growth Tips : अगर आप भी दोगुनी तेजी से अपने बालों को लंबा घना और मजबूत करना चाहते है, तो इसके लिए कई सारे फार्मूले आप अपना रहे होंगे। कई सारे बाजार में कई प्रोडक्ट्स भी मिल रहे है जो आपके बालों को लंबा करने में मदद करेंगे. लेकिन अब आपको लंबे बाल करने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है कुछ घरेलू नुस्खे जिसको आप आजमाकर अपने बालों को बहुत ही तेजी से लंबा कर सकते है. आईए जानते है कुछ घरेलू नुस्खे.

अदरक के रस का करें इस्तेमाल (Hair Growth Tips)

अगर आप जल्दी से जल्दी अपने बाल लंबे करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अदरक का रस निकालकर एलोवेरा में मिलाकर आपके बालों में लगाना है.

लैवेंडर तेल

बालों की जल्द ग्रोथ के लिए लैवेंडर तेल के साथ आप एलोवेरा मिक्स कर सकते है. इसको आप अपने बालों के लगाकर अपने बाल जल्द घने और लंबे कर सकते है.

नारियल तेल का करें यूज

दोगुनी तेजी से आप अपने बाल बढ़ाने के लिए नारियल के तेल में एलोवेरा मिक्स कर लें और इस फार्मूले को अपने बालों में अप्लाई करें. इससे आपके बाल बहुत जल्द बड़े होंगे. कुछ ही हफ्ते में इस नुस्खे का आप असर देख पाएंगे.

सिरके का मास्क

अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहते है साथ ही बालों का टूटना झड़ना जैसी परेशानी दूर करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सिरका और एलोवेरा वाला मास्क अपने बालों में लगाना है.

Also Read:  Hair Care Tips: प्रदूषण की वजह से डैमेज हो गए हैं बाल? तो इन घरेलू तरीकों से वापस पाएं खूबसूरती

 इमली का पेस्ट

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए और खूबसूरत बनाने के लिए आप इमली के पेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Also Read:Hair Care Tips: कमर तक लंबी चोटी की है चाहत तो किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल, बालों से जुड़ी समस्याएं भी होगी दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

Exit mobile version