Home ट्रेंडिंग Delhi Dating Places: अगर पार्टनर संग जाना है डेट पर तो परफेक्ट...

Delhi Dating Places: अगर पार्टनर संग जाना है डेट पर तो परफेक्ट हैं दिल्ली की ये जगहें, नहीं करेगा कोई डिस्टर्ब

Delhi Dating Places: हर इंसान प्यार के दो पल सूकून में चाहता है और ऐसे में वो किसी तरह की डिस्टर्बेंस नहीं चाहता है। अगर आप भी डेट पर पार्टनर को कहीं बढ़िया जगह ले जाना चाहते हैं तो आपको कुछ बढिया जगहें बता देते हैं।

Delhi Dating Places: दिल्ली बेहद ही खूबसूरत जगह है, यहां कई ऐतिहासिक इमारतों के अलावा शॉपिंग और घूमने फिरने की कई जगहें मौजूद है। पार्टनर संग प्यार के कुछ पल बिताने के लिए अगर आप भी नई लोकेशन ढूढं रहे हैं तो दिल्ली में आपको कई ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप एन्जॉय कर सकते हैं, तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ही खास जगहों के बारे में..

कनॉट प्लेस

पार्टनर को कुछ अलग फील कराने के लिए दिल्ली में ज्यादातर कपल्स कनॉट प्लेस वाले एरिया को ही चुनते हैं। यहां खाने पीने से लेकर कई रेस्ट्रोरेंट मिल जाएंगे जहां बैठकर आप प्यार के पलों को साथ बिता सकते हैं।

लोधी गार्डन

अगर आपको या आपके पार्टनर को नेचर से लगाव है तो यह एक अच्छा विकल्प है। लोधी गार्डन में ऐसी कई जगहें है जहां जाकर आप सूकून के साथ अपने प्यार के साथ

दिल्ली हाट

दिल्ली हाट एक ऐसी जगह है जहां साथ में शॉपिंग करने के अलावा आप खानपान भी अच्छा कर सकते है। अगर आपको भी पसंद है तो पार्टनर को लेकर यहां जरूर जाएं। यहां जाकर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा।

कुतुब मीनार

इस ऐतिहासिक जगह पर बैठकर बातें करने के लिए भी काफी जगह मिल जाएंगी और साथ में घूमने की भी काफी जगहें हैं। यहां सेल्फी के लिए भी आपको कई पर्फेक्ट लोकेशन मिल जाएगी।

हौज खास

अगर पार्टनर के साथ कुछ समय नेचर की हरियाली के बीच शांति से गुजारना चाहते हैं तो हौज खास आपके लिए बेहतर प्लेस है और यहां पहुंच कर आप बिना किसी डिस्टर्बैंस के अपना समय साथ में गुजार सकते हैं।

और पढ़े- IRCTC Ladakh Tour: बर्फीले पहाड़ों की करनी है सैर तो आईआरसीटीसी का लेह-लद्दाख घूमने का ये सस्ता प्लान है बेहद शानदार, जानें किराया

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version