Home ट्रेंडिंग Twitter Features: अब ट्विटर से भी पैसा कमा सकेंगे, Elon Musk ने...

Twitter Features: अब ट्विटर से भी पैसा कमा सकेंगे, Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

Twitter Features: एलन मस्क ने जब से ट्विटर जबसे अपने हाथ में लिया है, तब से कुछ ना कुछ नया एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलता रहता हैं, अब इन दिनों सुर्खियों में फिर से यूजर के लिए नए फीचर को रोल आउट किया है। पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ट्विटर ने एक बड़ा एलान किया है।

Twitter Features: एलन मस्क ने जब से ट्विटर जबसे अपने हाथ में लिया है, तब से कुछ ना कुछ नया एक्सपीरिएंस यूजर्स को मिलता रहता हैं, अब इन दिनों सुर्खियों में फिर से यूजर के लिए नए फीचर को रोल आउट किया है। पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ट्विटर ने एक बड़ा एलान किया है।

Twitter: ट्विटर का एक और कमाई का जरिया, विज्ञापनदाताओं को लुभाने के लिए किया ये काम

मस्क ने ट्वीट किया, “कुछ हफ्तों में, Twitter कंटेंट क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा।”

 

एलन मस्क ट्विटर पर नए-ऩए फीचर्स को रोल करते रहते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसको यूज कर सके, इसी क्रम में अब एक नया (Twitter) फीचर ब्लू टिक सब्सक्राइबर (Twitter Blue Tick) के लिए रोल आउट किया गया है, चलिए Twitter New Feature बताते हैं आपको विस्तार से..

Twitter New Feature: 10 हजार कैरेक्टर्स कर सकेंगे पोस्ट

Twitter ओर से ये घोषणा की गई है कि ब्लू पेड सब्सक्राइबर्स अब 10 हजार कैरेक्टर्स के साथ पोस्ट करेंगे। इस नए फीचर को पेश (Twitter) करने के साथ ही टि्वटर (Twitter New Feature,) के अनुसार पेड सब्सक्राइबर्स को ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ-साथ 10 हजार तक के कैरेक्टर्स की परमिशन (Twitter 10000 Characters) भी दी जाएगी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version