
Happy Lohri 2024 Status, Wishes & Quotes: पंजाबियों और सिक्खों का सबसे बड़ा पर्व लोहड़ी माना जाता है और इस दिन सुबह से लेकर रात तक मौज मस्ती नृत्य और एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहता है और अगर ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं तो यहां आपको बेहद ही खूबसूरत मैसेज्स बता देते हैं, आइए जानते हैं..
Happy Lohri 2024 Status, Wishes & Quotes
1. इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
हैप्पी लोहड़ी।
2. ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई तुहानू
आपको लोहड़ी की बेहद शुभकामनाएं….
3. मूंगफली दी खुशबु ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी ख़ुशी ते अपनों का प्यार,
खूब प्यार बरसावे ये लोहड़ी का त्योहार….
4. हम आपके दिल में रहते है,
इसीलिए हर पल आपको याद करते हैं,
चलो अभी आप को कह देते हैं,
HAPPY LOHRI जी HAPPY LOHRI
5. जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो,
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िन्दगी को मंगलमय कर दें।
हैप्पी लोहड़ी
6. सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुर: के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ…
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
7. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
8. मक्के की रोटी सरसों का साग
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
9. लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चांद करे आप पर ही उजाला..Happy Lohri
Also Read- Lohri 2024: साल का पहला पर्व ‘लोहड़ी’ कब? 13 या 14 जनवरी, यहां जानें सही डेट और मुहूर्त
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे