
Dry Cream: आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. चेहरे पर खूबसूरती बरकरार रखने के लिए हम अलग-अलग तरह के क्रम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरे को काफी सारे नुकसान होने लगते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जो आपके चेहरे को चांद सा रोशन कर देगा. सभी लोग आपके चेहरे को देखेंगे और आपकी खूबसूरती का राज पूछेंगे. तो आईए जानते हैं पूरी खबर…..
केसर में मिलाए यह सामग्री(Dry Cream)
केसर को चेहरे पर लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह हमारे चेहरे से दाग धब्बों को कम कर देता है और बेदाग निखार देता है. यह आपको बेदाग निखार देगा. आप केसर में कुछ चीजों को मिलकर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा निखार जाएगा. आईए जानते हैं किन चीजों को मिलकर बनाएं यह क्रीम……
केसर में मिलाए यह चीज
- एलोवेरा दो चम्मच
- बादाम का तेल 5 ड्रॉप
- विटामिन ई कैप्सूल एक
- केसर 6-7 पंखुड़ी
- गुलाब जल दो चम्मच
Also Read:Beauty Tips : त्वचा के रूखापन को दूर करने के लिए करें यह घरेलू उपाय, निखर जाएगा चेहरा
जानिए कैसे बनाएं क्रीम
- सबसे पहले आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल ले
- इसमें पांच ड्रॉप बादाम का तेल डालें
- इसके बाद VITAMIN-E के कैप्सूल को पीन से फोड़े और तेल निकाले
- अब केसर की छह-सात पंखुड़ियां को और गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स करें
- अब आप रोजाना इसे चेहरे पर लगाए
- आप चाहे तो 10 15 दिनों तक इस स्टोर कर सकते हैं.
जानिए इस क्रीम के फायदे
- स्क्रीन में एंटी एजिंग के गुण होते हैं जो स्किन को जवा रखने के लिए और फाइन लाइंस को कम करने में फायदेमंद होते हैं.
- सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी पड़ जाती है ऐसे में यह क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखती है.
- यह नेचुरल होता है यही वजह है कि इसका चेहरे पर साइड इफेक्ट नहीं होता है.
- यह पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.
Also Read:Beauty Tips With Raw Milk: कच्चे दूध को रोज रात को लगाकर सोएं, 7 दिन में दमकेगा चेहरा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे