Happy Teacher’s Day 2024 Wishes: 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है। अज्ञानता के मार्ग से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरु को भगवान से पहले दर्जा दिया जाता है। बच्चे का पहला गुरु मां-बाप को गुरु माना गया है और शिक्षक भी जीवन में समर्पित भाव से मार्गदर्शन करके उन्हें जीवन की सच्चाईयों को सिखाते हैं।
Best-Wishes-in-Hindi-Teachers-Day-Messages-Quotes-Greetings-Whatsapp-Status
इस दिन (Teacher’s Day wishes in Hindi) लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आप भी यहां से अपने शिक्षक को व्हाट्सऐप या फेसबुक पर मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं।
Happy Teacher’s Day 2024 Wishes/Messages/Quotes
1. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers Day 2024
2. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे 2024
3. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
शिक्षक दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
4. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
Happy Teacher Day 2024
5. गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे 2024
6. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
शिक्षक दिवस 2024 की शुभकामनाएं
7. शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं
Happy Teacher Day 2024
8. दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
9. जीवन के हर अंधेरे में
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे
नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप
Happy Teacher Day 2024
10. गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2024
11. दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Happy Teachers Day Wishes 2024
Also Read This- Teachers Day 2024 Gifts Idea: टीचर्स डे पर इन बजट गिफ्ट्स को अपने गुरु को देकर पाएं उनका आशीर्वाद
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे