Home ट्रेंडिंग National Parents Day 2023: आज ‘नेशनल पेरेंट्स डे’ है, जानें इस दिन...

National Parents Day 2023: आज ‘नेशनल पेरेंट्स डे’ है, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

National Parents Day 2023: हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है और वो दिन आज है, तो चलिए जानते जानते है, क्या इस दिन को मनाने का उद्देश्य और महत्व

National Parents Day 2023: आज का दिन को माता-पिता को समर्पित है क्योंकि आज पेरेंट्स डे है,. इस दिन को पेरेंट्स के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई, तो चलिए जानते हैं कि कब हुई इसकी शुरुआत…

भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप
दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप
हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे
हर जन्म में मुझे चाहिए यही माँ-बाप

अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं

National Parents Day 2023: कब हुई थी पेरेंट्स डे की शुरुआत

इस दिन को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में की गई थी। और इस दिन को पहली बार आधिकारिक तौर पर अमेरिका में 1994 में शुरू किया गया। इस दिन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। इस दिन को हर जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है।

National Parents Day 2023: इसलिए मनाया जाता है ये दिन

इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद बच्चों को माता-पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाना होता है। सिर्फ पेरेंट्स ही हैं जो अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार और केयर करते हैं और हर समय उनके लिए खड़े रहते हैं माता -पिता के अलावा बच्चों को कोई इतना प्यार नहीं कर सकता

National Parents Day 2023: पेरेंट्स डे को बनाएं खास

अगर आप अपने पेरेंट्स के साथ रहते हैं तो उनके साथ डिनर या मूवी के लिए जा सकते हैं अगर आप कहीं दूर रहते हैं तो घर आकर उनके साथ समय बिता सकते हैं।

Good Habits Of Parents: पैरेंट्स ध्यान दें! ये आपकी अच्छी आदतें, बच्चों के जीवन को कर देगी कामयाब, जरूर फॉलो करें

Happy Parent’s Day Wishes: इन 15 शुभकामनाओँ के जरिए ‘पेरेंट्स डे’ पर पाएं मां-बाप का आशीर्वाद

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version