![Premanand Maharaj Net Worth Premanand Maharaj Net Worth](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2025/02/befunky_2025-1-4_13-50-41.jpg)
Premanand Maharaj Net Worth : आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के लाखों भक्त हैं और पूरे देश दुनिया में उनको लोग खूब मानते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोगों उनकी हर बात पर गौर करते हैं। राधा रानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज ( Premanand Maharaj Jee ) लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। हालांकि कई सारे लोग जाना चाहते हैं कि महाराज जी के पास कितनी संपत्ति है। इस बात की जानकारी प्रेमानंद महाराज ने खुद दिया कि उनके पास कितनी संपत्ति है। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
प्रेमानंद महाराज जी के पास कितनी है संपत्ति ( Premanand Maharaj Net Worth )
मीडिया को इंटरव्यू देते समय प्रेमानंद महाराज जी( Premanand Maharaj Jee Lifestyle ) ने बताया कि उनके पास कोई निजी संपत्ति नहीं है और ना ही उनके नाम पर कोई बैंक खाता है और ना ही अचल संपत्ति जैसे जमीन मकान फ्लैट है। वह पूरी तरह से साधु का जीवन जीते हैं और उनके पास किसी भी तरह की भौतिक संपत्ति नहीं है। महाराज जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई मेरे से ₹10 मांगे तो भी मेरे पास नहीं है। वह अपना पूरा जीवन त्याग और अध्यात्म पर बिताते हैं और राधा रानी की भक्ति करते हैं।
कहां रहते हैं प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद जी महाराज किसी व्यक्तिगत घर में नहीं रहते बल्कि वह एक भक्त के फ्लैट में रहते हैं जहां उनके रहने और खाने की सभी आवश्यकताओं का ध्यान उनके अनुयाई करते हैं। बिजली बिल का खर्च भी उनके अनुयाई उठाते हैं।
कई बार प्रेमानंद जी महाराज जी को ऑडी कार में घूमते हुए देखा गया है लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यह उनकी अपनी कर नहीं है। यह गाड़ी कार सेवकों की है जो यात्रा के लिए वह इस्तेमाल करते हैं। प्रेमानंद महाराज जी साधु का जीवन जीते हैं और किसी भी तरह की संपत्ति नहीं रखते हैं ना ही उनके नाम पर कोई जमीन जायदाद है।उनको संपत्ति रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि वह बस भगवान के सेवा में लगे रहते हैं। लोगों ने भगवान के समान पूछते हैं और उनकी हर बात को मानते हैं।
Also Read:Premanand Ji Maharaj: मन में बुरे विचार आने के पीछे का ये है कारण? प्रेमानंद महाराज ने बताया
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।