Home ट्रेंडिंग RBI Best Decisons: आरबीआई के इन फैसलों से आम आदमी को मिली...

RBI Best Decisons: आरबीआई के इन फैसलों से आम आदमी को मिली बड़ी राहत, जानें ये बड़ी खबर

RBI Best Decisons: देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक जो एक लंबे समय से देश की आर्थिक विकास के कार्यक्रमों में सबसे आगे रहता है, इस बैंक के फैसलों से आम आदमी की जिंदगी में कई बदलाव आएं है, आज हम आपको बताएंगे वही खास फैसले, जिनको जानकर आप भी राहत का दम भरेंगे…

गोल्ड लोन की ल‍िम‍िट को दोगुना किया

आरबीआई ने अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लिए गोल्ड लोन की ल‍िम‍िट को दोगुना कर 4 लाख रुपये कर दिया है, इससे आम से लेकर हर जरूरत आदमी को इसका सीधा असर पड़ेगा और विकास की एक नई राह की और अग्रसर होंगे।

महंगाई घटने के आसार

आरबीआई गवर्नर ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है क‍ि स‍ितंबर का आंकड़ा नरम रहेगा और 2023-24 में र‍िटेल इंफ्लेशन 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बताया गया है।

87 प्रतिशत नोट बैंको में वापिस आए

एमपीसी के फैसलों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए हैं। और एक सप्ताह का समय बढ़ाकर ये एलान कर दिया कि जल्द ही बाकी नोट भी आने की संभावना जताई है।

सिलेंडर के रेट घटने से मिली बड़ी राहत

आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा, कि गैस सिलेंडर के रेट घटने से सब्जियों और महंगाई दर में कमी आएगी और इससे आम आदमी को राहत मिलेगी।

4 प्रतिशत का लक्ष्‍य

आरबीआई गवर्नर के अनुसार, महंगाई दर का लक्ष्य 2 से छह प्रतिशत नहीं, 4 प्रतिशत रहेगा। लक्ष्य को लेकर ये पूरी तरह सजग रहेगा।

ईएमआई देने वालों को मिलेगी राहत

आरबीआई के रेपो रेट की बात करें तो 6.50 प्रतिशत पर जारी रहेगा और इससे लोन की ईएमआई देने वालों को राहत मिलेगी और साथ ही रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान की आशंका जताई है।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/business/best-banks-for-fixed-deposit-canara-bank-pnb-bank-and-icici-fixed-deposits-schemes-07-10-2023-72882.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version