Viral Video : शादी विवाह में डांस लोग जरूर करते हैं क्योंकि डांस के बिना शादी अधूरा सा लगता है। आज के समय में सोशल मीडिया पर शादियों के डांस खूब वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा दोस्तों के कहने पर डांस करने लगता है हालांकि लड़के का डांस करना ससुर जी को बिल्कुल पसंद नहीं आता है और उन्होंने शादी ही कैंसिल कर दी।
खुद की शादी में दूल्हा बना डांसर ( Viral Video )
बता दें, पहले वीडियो में यह मनमौजी दूल्हा सूट-बूट और सेहरा पहने अपनी ही बारात में बारातियों संग जमकर डांस कर रहा है। दूल्हा ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान की फिल्म ‘मैं प्रेम की दिवानी हूं’ के सॉन्ग ‘संजना आई लव यू’ पर फैल-फैल कर नाच रहा है. वहीं, इसके बाद वायरल हुए वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो ने गजब ही ढा दिया। इस वीडियो में तो दूल्हे ‘राजा’ रोमांटिक नजर आए। देखा जा सकता है कि, स्टेज पर ही दूल्हा अपनी ही दुल्हन के सामने ही विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा’ पर रोमांटिक अंदाज में डांस से महफिल लूट ली. अब दूल्हे राजा के इन वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए देखते हैं।
दूल्हे का डांस देख मुस्कुराई दुल्हन ( Video Viral )
दूल्हे राजा के इस डांस वीडियो पर अब लोग उसे ट्रोल करने के साथ-साथ मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं।बारात में दूल्हे के डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘नाच यह रहा है और शर्म मुझे आ रही है’। दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘सालियों के बीच इंप्रेशन जमाते जीजा जी’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘लगता है यह दुल्हा भूल गया है कि यह अपनी शादी में आया है’। वहीं, वेडिंग रिसेप्शन वाले वीडियो में दूल्हे के रोमांटिक डांस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह भाई मौज कर दी’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाभी तो भाई का डांस एन्जॉय कर रही है’। वीडियो में देखेंगे कि पीछे कपल चेयर पर बैठी दुल्हन अपने दूल्हे का डांस देख मुस्कुरा रही है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।