Pakistan: एक तरफ जहां पाकिस्तान के आर्मी के मौलाना आसिम मुनीर भारत को धमकी दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सेना की पोल बलूचिस्तान ( Balochistan ) में अब खुल चुकी है। बलूचिस्तान वैसे भी पाकिस्तान से अलग होकर एक नया देश बनना चाहता है और लंबे समय से बलोच लोग पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं।
एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है वहीं दूसरी तरफ बलूच नेता ने जनरल मुनीर ( General Munir ) को करारा जवाब दिया है और उनकी पोल खोल दी है।
बलूच नेता और पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य सरदार अख्तर मेंगल में जनरल मुनीर ( who is General Munir ) के धमकी का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को भूलना नहीं चाहिए कि बांग्लादेश में उसका क्या हाल किया था।
बलोचों को जनरल मुनीर ने दी थी धमकी
मुनीर ने पिछले महीने ही इस्लामाबाद में एक भाषण समझ में बलूचिस्तान के अलगाववादी नेताओं को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे की झूमर है और 10 नस्ले भी तुम्हारी हमसे बलूचिस्तान छीन नहीं सकती।
मेंगल ने दिलाई जनरल मुनीर को बांग्लादेश की याद (Pakistan)
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने एक रैली में जनरल मुनीर को उनकी औकात याद दिला दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आर्मी की शर्मनाक हार आपको भूलना नहीं चाहिए। बांग्लादेशियों ने आपके साथ जो किया है वह आपकी सौ नस्ले भी याद रखेंगी। आप 75 साल से हमारे ऊपर अत्याचार कर रहे हैं।
अपनी जनता को पागल बना रही है पाकिस्तान सरकार
मेंगल ने कहा कि जनरल मुनीर आपको याद दिला दू की दुनिया की किसी भी जंगली तारीख में आज तक 90000 सैनिकों ने हथियार नहीं डाले लेकिन आपके सैनिकों ने हथियार डाल दिया था और आप अपनी किताबों में यह बातें बताएं ताकि आपकी नस्ल यह बात याद रखें।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान तो युद्ध शुरू होने से पहले ही युद्ध हार चुका है लेकिन टीवी और अखबारों में पाकिस्तान की जीत दिखाई जा रही है ताकि पाकिस्तानी जनता को बेवकूफ बनाया जा सके।
यहां की सरकार केवल यहां की जनता को बेवकूफ बना सकती है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।