Wart Removal Tips: अनचाहे मस्सो से छुटकारा पाने के लिए करें ये काम, जड़ से खत्म होगी यह समस्या

Wart Removal Tips: हाथ पर चेहरे पर अनचाहे मस्से होने से चेहरा बदसूरत दिखने लगता है. आप अगर में अनचाहे मस्सो से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.

Wart Removal Tips: अक्सर ऐसा देखा जाता है की गर्दन के आसपास हाथ पीठ पर आदि में मस्से निकल आते हैं. शरीर पर निकले इन मस्सों में ना तो दर्द होता है और ना ही यह कोई नुकसान पहुंचाते हैं इसके बाद भी लोग इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर पर नजर आने वाले यह मस्से बेहद खराब दिखते हैं इतना ही नहीं शरीर में जरूर से ज्यादा मत से व्यक्ति की आत्मविश्वास को काम करते हैं और शर्मिंदगी का कारण बनते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घरेलू उपाय से इन मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं.

मस्सों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय(Wart Removal Tips)

लहसुन का पेस्ट

आयुर्वेद में लहसुन को गुणों का खान कहा जाता है. यह चर्म रोग सहित कई तरह की बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित होता है. आप अनचाहे मस्सो से लहसुन के पेस्ट लगाकर छुटकारा पा सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले लहसुन के कलियों को चलकर उनके पेस्ट तैयार कर ले. उसके बाद इस पेस्ट को मस्सो के ऊपर लगाकर बैंडेज कर ले. लेकिन ध्यान रखेगी यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए.

फ्रेश एलोवेरा जेल

आपके घर के गमले में लगा एलोवेरा का पौधा भी आपको अनचाहे मस्सो से छुटकारा दिलाएगी. इस उपाय को करने के लिए रोजाना एलोवेरा के पत्तों का फ्रेश जेल निकालकर उसे मास पर लगे. रोजाना आप यह कम तीन-चार बार करें ऐसा करने से आपके मस्से सूख जाएंगे.

Also Read:Child Health Tips: बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए रोजाना खिलाये ये फूड्स

बेकिंग सोडा

मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बुँदे कैस्टर ऑयल डालकर पेस्ट तैयार करें. आप पेस्ट को मस्सा पर लगा ले और हाथ से हल्का मसाज करें. इस उपाय को महीने भर करने से आपके मास गायब हो जाएंगे और आपका स्किन पहले की तरह खूबसूरत दिखने लगेगा.

Also Read:Health News: जल्दीबाजी में खाने की आदत आपकी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान, जानिए इसके खतरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles