Home ट्रेंडिंग Mini Thailand Of India: ये है इंडिया का मिनी थाईलैंड, खूबसूरती देख...

Mini Thailand Of India: ये है इंडिया का मिनी थाईलैंड, खूबसूरती देख आप भी कहेंगे बस यहीं और कहीं नहीं

Mini Thailand Of India: कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो भारत के मिनी थाईलैंड घूमने जा सकते हैं।

Mini Thailand Of India: भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं , जिनके सामने दुनिया के बड़े और नामी देश भी फीकें पड़ जाते हैं। थाईलैंड बेहद ही खूबसूरत देश है पर आप क्या जानते हैं उससे भी सुंदर जगह हमारे देश में है, जिससे मिनी थाईलैंड के नाम से जानते हैं। यहां घूमने से लेकर फोटो क्लिक कराने तक बेहद ही शानदार जगहें अवेलेबल है। घूमने के साथ आप शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच जीभी नाम की जगह स्थित है। इसे मिनी थाइलैंड भी कहा जाता है। यह जगह थाइलैंड जैसी लगती है। जीभी का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा।

वॉटरफॉल

जीभी के घने जंगलों के बीच में एक सुंदर झरना बहता है। प्रकृति का ये नजारा आपके मन को सुकून देगा। जीभी मंदिरों और देवदार के पेड़ों के लिए फेमस है। यहां परिवार और दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं।

हाइकिंग का लें मजा

यहां पर कैंपिंग, हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वॉचिंग का मजा ले सकते हैं। जीभी में कई कैफे और प्रसिद्ध रेस्तरां हैं, जहां पर स्वादिष्ट खाने का मजा ले सकते हैं। स्वादिष्ट खाना ट्रेन से जीभी के नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला पहुंचें। शिमला से जीभी करीब 150 किमी दूर है। यहां से किराए की कार लेकर जीभी जा सकते हैं।

कैसे पहुंचें

दिल्ली से ऑट तक बस से जाएं। फिर ऑट से जीभी तक के लिए फिर से बस से सफर तय करें। जीभी से नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू के पास भुंतर एयरपोर्ट है। यहां से जीभी करीब 60 किमी दूर है। भुंतर एयरपोर्ट पहुंच कर किराए की कार मिल सकती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version